मेघनगर (सिंघम न्यूज़ )झाबुआ जिले के मेघनगर में किशोरी बालिकाओ का न्यूट्रिशन लिटरेसी एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला परियोजना अधिकारी श्री रणजीत सिंह जमरा उपस्थित थे परियोजना मेघनगर स्तर पर सभी सेक्टरों में आयोजित किया गया।उक्त आयोजन मेघनगर में भी आयोजीत किया गया। किशोरी बालिकाओ को सम्बोधित करते हुवे श्री जमरा ने किशोरियों को न्यूट्रिशन,लालिमा एवं उदिता के बारे में जानकारी दी गई । इस आयोजन में किशोरी सबधित फ़िल्म भी बताई गई। जनरल नॉलेज संबधित प्रश्न पूछे गए, खेल कूद गतिविधियां करवाई गई जिसमें खो-खो,रस्सी खींच, चेयर रेस ,रंगोली एवं रेस का आयोजन किया गया । एवं पुरस्कार वितरण किया गया। एवं किशोरियो को भोजन भी करवाया गया। इन कार्यक्रम को परियोजना अधिकारी लीला परमार एवं सेक्टर सुपरवाइजर अर्चना सांकते ने भी सम्बोधित किया ,इस कार्यक्रम में सुपर वाईजर मंगी पाल , सविना खडिया आदि भी उपस्थित थी ।
मेघनगर (सिंघम न्यूज़ )झाबुआ जिले के मेघनगर में किशोरी बालिकाओ का न्यूट्रिशन लिटरेसी एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला परियोजना अधिकारी श्री रणजीत सिंह जमरा उपस्थित थे परियोजना मेघनगर स्तर पर सभी सेक्टरों में आयोजित किया गया।उक्त आयोजन मेघनगर में भी आयोजीत किया गया। किशोरी बालिकाओ को सम्बोधित करते हुवे श्री जमरा ने किशोरियों को न्यूट्रिशन,लालिमा एवं उदिता के बारे में जानकारी दी गई । इस आयोजन में किशोरी सबधित फ़िल्म भी बताई गई। जनरल नॉलेज संबधित प्रश्न पूछे गए, खेल कूद गतिविधियां करवाई गई जिसमें खो-खो,रस्सी खींच, चेयर रेस ,रंगोली एवं रेस का आयोजन किया गया । एवं पुरस्कार वितरण किया गया। एवं किशोरियो को भोजन भी करवाया गया। इन कार्यक्रम को परियोजना अधिकारी लीला परमार एवं सेक्टर सुपरवाइजर अर्चना सांकते ने भी सम्बोधित किया ,इस कार्यक्रम में सुपर वाईजर मंगी पाल , सविना खडिया आदि भी उपस्थित थी ।



Post A Comment: