पेटलावद (सिंघम न्यूज़ )किशोरी बालिकाओ का न्यूट्रिशन लिटरेसी एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम परियोजना पेटलावद के 5 सेक्टरों में आयोजित किया गया। बामनिया,करडावद,करवड़, सारंगी एवं झकनावदा में आयोजन किया गया।जिसमें किशोरियों को न्यूट्रिशन,लालिमा एवं उदिता के बारे में बताया गया। ओर उनसे सबधित फ़िल्म भी बताई गई। जनरल नॉलेज संबधित प्रश्न पूछे गए, खेल कूद गतिविधियां करवाई गई जिसमें खो-खो,रस्सी खींच, चेयर रेस ,रंगोली एवं रेस का आयोजन किया गया । एवं पुरस्कार वितरण किया गया। एवं किशोरियो को भोजन भी करवाया गया। इन कार्यक्रम का आयोजन परियोजना अधिकारी इशिता मसानिया एवं सेक्टर सुपरवाइजर साधना शर्मा,तारा निनामा,अंजू राठौर,प्रियंका गमार,रमतु बिलवाल,शीला हरवाल एवं राजकुँवर सोलंकी के सहयोग से किया गया।
Share To:

Post A Comment: