प्रिन्स श्रीवास्तव
कन्नौज।पुलिस अधीक्षक हरीश चन्दर के द्वारा जनपद में आगामी होली त्यौहार को देखते हुये अवैध रूप से बनने वाली शराब के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गयाए जिसमें कन्नौज जनपद के सभी थानों व चैकी इन्चार्जो को आदेशित किया गयाए जिससे तहत गुरसहायगंज व सौरिख की टीम द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध अभियान चलाते हुये काफी मात्रा में लहन नष्ट किया गयाए और 4 अभियुक्तों को मौके पर पकड कर थाने लाया गयाए और उनके पास शराब बनाने के उपकरण व बनी हुई कच्ची शराब बरामद की कईए इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकान्त गौतम व प्रभारी निरीक्षक राजबहादुर सिंह सहित मौजूद रहे।


Post A Comment: