कन्नौज से आलोक प्रजापति के साथ दर्शन राजपूत की खबर
आज दिनांक17/2/18 को ग्रीन क्रॉस के व्यापारी ने इमरान खान को व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री विनय श्रीवास्तव ने सम्मानित करते हुए कहा कि जनपद में व्यापारियों द्वारा किये गए उत्कष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा
व्यापार मंडल के जिला महा सचिव आफताब हुसैन ने संबोधित करते हुए कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा मुहैया कराई जाए
वहीं व्यापार मण्डल के ज़िला सचिव इशरत खान ने कहा कि व्यापारियों का जीएस टी के नाम पे उत्पीड़न किया जा रहा है,
भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष जावेद हुसैन ने कहा कि व्यापारियों किसानों मजदूरों अल्पसंख्यकों के अधिकारों की अनदेखी की जा रही है, आलू का कोल्ड भाड़ा सुनिश्चित किया जाय।
इस मौके पर चंदन गुप्ता, अकरम वारसी, मेराज़ सिद्दीकी अकील अवधेश आदि लोग उपस्थिति थे


Post A Comment: