चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर हमला किया है। सुखबीर द्वारा उनकी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जाने पर कैप्टन ने रविवार को पलटवार किया। कैप्टन ने कहा कि उन्हें सुखबीर से कोई सीख या नसीहत लेने की जरूरत नहीं है। 10 साल के कुशासन से पंजाब को बर्बाद करने वाले बादल पाठ न पढ़ाएं।
बता दें कि शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार की कार्यप्रणाली पर हमला किया था। इस पर कैप्टन ने रविवार को कड़ी प्रतिक्रिया जताई। सीएम ने कहा कि अकाली दल और भाजपा की सरकार ने 10 साल तक पंजाब को कुशासन और अव्यवस्था के कारण नुकसान पहुंचाया। इससे पंजाब काफी पीछे चला गया। ऐसे में सुखबीर बादल को उनकी सरकार की कार्यशैली पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है।


Post A Comment: