झाबुआ (सिंघम न्यूज़ ,सुनील डाबी ) कहते है की भाग का नशा सबसे खराब नशा है ऐसा ही एक मामला झाबुआ का सामने आया है जहा भांग के नशे में एक व्यक्ति ने गुरुवार दोपहर को बस स्टैंड पर स्थित सुराना डेंटल क्लीनिक में तोड़फोड़ कर दी। और बाद में अपने पूरे कपड़े उतारकर अंदर ही बैठ गया । इस बात की सुचना क्लीनिक संचालक डॉ. वैभव सुराना ने पुलिस को दी। मोके पर पहुचकर पुलिस ने आरोपी को पकडा और थाने ले गई। डॉॅ. सुराना ने जानकारी देते हुवे बताया की उनके क्लीनिक की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाएं कर्मचारी रिंकू देखता है। वह दोपहर में रोजाना की तरह सफाई कर क्लीनिक की शटर गिराकर कुछ देर के लिए गया था। इसी दौरान एक व्यक्ति आया और उसने शटर खोल दी। फिर हथोड़ी लेकर क्लीनिक में लगी मशीनें और अन्य सामान तोड़ दिया। बाद में अपने पूरे कपड़े उतारकर क्लीनिक में रखी कुर्सी पर बैठ गया। जब कर्मचारी रिंकू आया तो क्लीनिक का हाल देखकर घबरा गया। उसने तत्काल डॉ. सुराना को स्थिति से अवगत कराया। वे क्लीनिक आए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है लेकिन भांग के नशे में होने से वह कुछ भी सही जानकारी नहीं दे पा रहा था। बाद में पता चला की उक्त व्यक्ति का नाम कमल है जो डीआरपी लाईन में साची पाईट चलाता था तथा वह नशे का आदि है


Post A Comment: