धार (सिंघम न्यूज़ ) उमरबन थाना क्षेत्र के ग्राम जामनापाटी में बुधवार को एक महिला ने जहर खा लिया और इतना ही नही उसने अपने चार साल के पुत्र को भी जहर खिला दिया। दोनों को मनावर अस्पताल लाया गया। जहा महिला की मौत हो गई, जबकि बालक को बचा लिया गया।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परिवार में शादी की तैयारियां चल रही थीं। घटना के बाद शादी का पूरा माहौल गमगीन हो गया। केकड़सिंह निवासी जामनापाटी ने बताया कि घर में मेरी शादी की तैयारियां चल रही थी। दोपहर में मेरी बहन हिरकीबाई (35) पति स्व. दिनेश, जो कि पति के निधन के बाद से हमारे साथ ही रहती थी। अपने 4 साल पुत्र कृष्णा को लेकर खेत के पास स्थित खले में मवेशियों को पानी पिलाने का कहकर घर से गई। उसने वहां जाकर जहर खा लिया। साथ ही कृष्णा को भी खिला दिया। जहर खाने के बाद बालक कृष्णा उल्टियां कर रहा था तथा बहन हिरकी वहीं बेसुध पड़ी थी। ग्रामीणों ने हमें सूचना दी। दोनों को अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान हिरकीबाई की मौत हो गई। जहर खाने की वजह का खुलासा नही हो पाया है


Post A Comment: